हरियाणा: नूंह हिंसा की जांच के लिए 3 सदस्यीय SIT गठित, अब तक 139 की गिरफ्तारी
हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की जांच के लिए 3 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। मामले में अभी तक 45 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जबकि 139 की गिरफ्तारी हुई है। न्यूज 18 के मुताबिक, नूंह में धारा 144 के साथ कर्फ्यू लागू रहेगा। गुरुवार को दोपहर 1ः00 से 4ः00 बजे तक छूट रहेगी। शुक्रवार 4 अगस्त को समीक्षा के बाद इस पर निर्णय होगा। तब तक स्कूल बंद रहेंगे।
5 अगस्त तक जारी रहेगा इंटरनेट पर प्रतिबंध
पुलिस उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गुरूग्राम में स्थिति सामान्य हो गई है और फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। हालांकि, नूंह, मानेसर, सोहना और पटौदी समेत गुरूग्राम के इलाकों में इंटरनेट प्रतिबंध 5 अगस्त तक जारी रहेगा। गुरुवार को इसकी समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा में 31 जुलाई को फैली सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और काफी संपत्ति को नुकसान हुआ है।