अमेरिकी सांसद से मिले हरियाणा हिंसा से प्रभावित मुस्लिम, कहा- सम्मान के साथ जीना चाहते हैं
अमेरिका के सांसद रो खन्ना ने बुधवार को हरियाणा के हिंसा प्रभावित मुसलमानों, उमर खालिद के पिता, तुषार गांधी और मणिपुर के एक समूह से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक ने दौरान मणिपुर के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि हिंसा के दौरान उनके साथ क्या हुआ और हिंसा का विरोध करने वालों को अपने घरों को गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी है। दूसरी ओर हरियाणा के मुसलमानों ने भी उनसे अपने अनुभव साझा किये।
अमेरिकी सांसद बोले- मुसलमान भारत में गरिमा और सम्मान से रहना चाहते हैं
इंडिया टुडे से अमेरिकी सांसद खन्ना ने कहा, "हरियाणा हिंसा से प्रभावित मुसलमानों ने मुझसे कहा कि वे भारत से प्यार करते हैं और पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। वे सिर्फ भारत में गरिमा और सम्मान के साथ रहना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "वह भारत के प्रति अपने प्रेम के कारण अपना दृष्टिकोण साझा करना चाहते थे। मेरे लिए भी जमीन हकीकत जानना और लोगों की बातें सुनना महत्वपूर्ण था। मैं अपने यहां भी ऐसा ही करता हूं।"
कुकी समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात पर ये बोले अमेरिकी सांसद
मणिपुर के कुकी समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात पर खन्ना ने कहा, "वे असुरक्षित महसूस करते हैं और वे यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनके हक में कुछ आवाजें हों। उनकी संख्या अधिक है। राज्य या संसद में उनका प्रतिनिधित्व समान नहीं है। वे यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि कोई उनकी आवाज बुलंद करे।" उन्होंने कहा कि वह खालिद के पिता को नहीं जानते थे, जब तक उन्होंने अपना परिचय नहीं दिया।
महात्मा गांधी के परपोते से भी मिले अमेरिकी सांसद
तुषार गांधी ने अमेरिकी सांसद खन्ना के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्विटर पर एक जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'मैं मुंबई में अमेरिकी सांसद रो खन्ना से मिला। मैंने उन्हें भारत की स्थिति और देश के नफरत, विभाजन और हिंसा की खाई में गिरते जाने के बारे में जानकारी दी। मेरा मानना है कि वह महात्मा गांधी के परपोते से मिलना चाहते थे, जिनके बारे में उनका कहना है कि वे उनकी प्रेरणा हैं।'
गांधी बोले- मुझे खन्ना में दिखा गंभीर व्यक्ति और चतुर राजनीतिज्ञ
गांधी ने आगे लिखा, 'मुझे चेतावनी दी गई थी कि खन्ना का दोहरा चरित्र है। मुझे उनमें एक गंभीर व्यक्ति भी दिखा और एक चतुर राजनीतिज्ञ भी, न कोई बेहतर, न कोई बुरा। मैंने उनसे कहा कि 1930 में जैसे बापू ने मानव जाति से पूछा था, वैसे ही धर्मनिरपेक्ष उदार समावेशी भारत आज सत्ता के खिलाफ अधिकार की लड़ाई में विश्व की सहानुभूति मांगता है और हमने इसके लिए उनके जैसे व्यक्तियों का ध्यान चाहिए।'
उम्मीद है अमेरिका में दक्षिणपंथियों के खिलाफ खड़े होंगे खन्ना- गांधी
गांधी ने लिखा, 'खन्ना ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। उनकी राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन उन्होंने उमर खालिद के पिता और हिंसा से प्रभावित मणिपुर के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।' उन्होंने आगे लिखा, 'खन्ना से मुझे उम्मीद है कि वह हमारे मुद्दों का समर्थन करेंगे और अमेरिका में दक्षिणपंथियों के खिलाफ खड़े होंगे और उनके प्रति नरमी नहीं दिखाएंगे। हमें उम्मीद है कि आप वही साहस दिखाते रहेंगे, जो आपने दिल्ली में दिखाया।'
भारत दौरे पर है अमेरिकी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल
बता दें कि अमेरिकी सांसद खन्ना 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने आए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। भारत दौरे पर आए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में खन्ना, माइकल वाल्ट्ज, डेबोरा रॉस, कैट कैममैक, श्री थानेदार और जैस्मीन क्रॉकेट के अलावा अमेरिकी संसद में भारत कॉकस के सदस्य रिच मैककॉर्मिक और एड केस भी शामिल हैं।