LOADING...
हरियाणा: पंचकुला में स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, 40 बच्चे घायल
हरियाणा के पंचकूला में बच्चों से भरी बस पलटी (फाइल तस्वीर)

हरियाणा: पंचकुला में स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, 40 बच्चे घायल

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2024
10:42 am

क्या है खबर?

हरियाणा के पंचकुला में सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां पिंजौर के नौल्टा गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में 40 बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को पिंजौर अस्पताल और सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में एक महिला यात्री की हालत गंभीर है। उन्हें चंडीगढ़ भेजा गया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की है।

हादसा

तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई बस

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे के समय बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और बच्चों की संख्या करीब 70 थी। पुलिस का कहना है कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार में होने के कारण चालक का नियंत्रण नहीं रहा और बस पलट गई। जहां हादसा हुआ, वहां सड़कों की हालत भी खस्ता है। हादसे के बाद अस्पातल में बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा किया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

हरियाणा में बस पलटी