युवक ने बुक की उबर कैब, चालक ने लिखा- मैं तुमको अगवा करना चाहता हूं
हरियाणा में गुरूग्राम के एक युवक ने सोशल मीडिया रैडिट पर उबर चालक के साथ अपना एक अनुभव साझा किया, जिससे लोग चौंक गए हैं। युवक ने बताया कि उसने रेलवे स्टेशन जाने के लिए तड़के एक उबर कैब बुक की थी, जिसमें चालक से चैट से दौरान युवक को अगवा करने की बात लिखी थी। युवक इस संदेश से इतना डर गया कि उसने तुरंत कैब को रद्द करना चाहा, लेकिन चालक ने पहले ही रद्द कर दिया।
युवक ने क्या बताया अनुभव?
युवक ने रैडिट पर लिखा, 'मैं यह लिखते समय कांप रहा हूं। मुझे 1 घंटे में ट्रेन पकड़नी है। मैंने उबर से एक प्रायोरिटी सेडान कैब बुक की और संदेश भेजा कि मैं ट्रेन के लिए आनंद विहार स्टेशन जाना चाहता हूं। अपना फोन जेब में रख लिया ताकि अपना सामान नीचे ला सकूं क्योंकि वह बस कुछ मीटर की दूरी पर था। मैंने ओटीपी चेक करने के लिए उबर चैट खोली, जहां ड्राइवर ने एक अजीबोगरीब संदेश भेजा था।'
चालक ने क्या दिया जवाब?
युवक ने चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें युवक ने लिखा था, 'मैं यहां हूं। आनंद विहार टर्मिनल ड्रॉप। कृपया आ जाइए।' इसके जवाब में उबर चालक ने लिखा, 'आनंद विहार जाओ। मैं तुम्हें खुशी-खुशी किडनैप करना चाहता हूं।' युवक ने आगे लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर क्या आवेग आया, लेकिन मैंने कैब कैंसिल करने के बारे में सोचा, जब मैंने कैंसिल करना शुरू किया तो उसने तुरंत कैंसिल कर दिया और मैं सामान लेकर घर वापस भागा।
उबर ने दिया जवाब
युवक के इस पोस्ट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोगों ने इसे गलत स्पेलिंग और गूगल पर ऑटो करेक्ट की भूल बताई है, जबकि कुछ इससे डरे हुए हैं। युवक ने चालक का नाम और वाहन नंबर भी साझा किया। उसने उबर में इसकी शिकायत भी की है, जिस पर उबर ने चालक को युवक के राइड अनुरोध को स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही चालक से बात करने की बात कही है।