
गुरुग्राम: रामलीला देखने के दौरान झगड़ा, पंडाल के पीछे बुलाकर किशोर के सिर में गोली मारी
क्या है खबर?
हरियाणा में गुरुग्राम के भीम नगर इलाके में गुरुवार रात रामलीला देखने आए एक किशोर की कुछ लड़कों ने बहस के बाद हत्या कर दी। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, बाल्मीकि कॉलोनी में रहने वाले आशीष अपने दोस्तों के साथ रामलीला देखने पहुंचे थे। यहां कुछ लड़कों से उनका झगड़ा हो गया।
झगड़े के बाद लड़के हथियार ले आए और पंडाल के पीछे बुलाकर सिर में गोली मार दी।
हत्या
गोली की आई पटाखे जैसी आवाज
रिपोर्ट के मुताबिक, रामलीला के दौरान हुए झगड़े को वहां तैनात बाउंसरों ने रोक दिया था, जिसके बाद आरोपी युवक वहां से चले गए और आशीष रामलीला देखने लगा था।
रामलीला प्रबंधक ने बताया कि पटाखे जैसी आवाज आने पर लोग थोड़ा चौंके जरूर थे, लेकिन कोई भी अपनी कुर्सी से नहीं उठा। उन्होंने बताया कि भीड़ होने के कारण लोग सीट छोड़ना नहीं चाहते थे।
इसके कारण वारदात का किसी को पता नहीं चल सका।
जांच
रामलीला खत्म होने के बाद हत्या की जानकारी मिली
आशीष की गोली मारकर हत्या करने के बाद भी रामलीला चलती रही। आशीष की हत्या करीब 12ः00 बजे हुई थी, जबकि रामलीला का समापन 1ः05 बजे हुआ था। रामलीला समाप्त होने के बाद किशोर की हत्या की जानकारी रामलीला समिति के लोगों को हुई।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी युवक हत्या को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।