
गुरूग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को लगाना पड़ा।
सेक्टर-29 स्थित किंग ऑफ ड्रीम्स की कल्चर गैलरी में आग सुबह 5 बजे लगी थी, जिसने बंद पड़ी इमारत के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया।
इमारत में काफी फर्नीचर और सामान था, जो जलकर खाक हो गया है।
आग
2010 में शुरू हुआ था किंगडम ऑफ ड्रीम्स
किंगडम ऑफ ड्रीम्स 2010 में शुरू हुआ था। छह एकड़ से ज्यादा इलाके में फैला किंगडन, गुरूग्राम में पर्यटन का बड़ा केंद्र है।
इसमें ओपेरा थियेटर भी है, जिसमें पेरिस, अमेरिका और इंग्लैंड समेत यूरोपीय देशों की झलक देखने को मिलती है।
किंगडम प्रबंधन ने हरियाणा सरकार को करोड़ों रुपये किराया और अन्य भुगतान नहीं किया और लीज की अवधि जुलाई 2024 में खत्म हो गई।
बाद में, सरकार ने नोटिस जारी कर इसके सभी 5 गेट सील कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
आग को बुझाते दमकलकर्मी
Gurugram: Fire Broke Out in Kingdom of Dreams.#fire #Gurugram #kingdomofdreams pic.twitter.com/C5MOrAggRq
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) March 13, 2025