गुरुग्राम: पति ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की, मां के पास रोता मिला बच्चा
हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। वह अपने डेढ़ साल के बच्चे को पत्नी के शव के पास रोता छोड़ गया। दैनिक भास्कर के मुताबिक, DLF फेज 3 के एस ब्लॉक में रहने वाली मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय लक्ष्मी रावत के रूप में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पति ने गाजियाबाद जाकर मेट्रो स्टेशन के पास खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चे की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया
पुलिस ने बताया की आगरा निवासी लक्ष्मी रावत की शादी कुछ साल पहले गौरव शर्मा से हुई थी। दोनों का किसी बात को लेकर विवाद था। आशंका है कि रविवार को भी विवाद हुआ, जिसके बाद गौरव ने लक्ष्मी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी और गौरव का डेढ़ साल का बच्चा शव के पास रो रहा था। उसकी रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया।
6 महीने पहले वर्तमान मकान में शिफ्ट हुए थे दंपति
पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या करने के बाद गाजियाबाद आया और कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर कूदकर सुबह 11ः00 बजे अपनी जान दे दी। उसने महिला की हत्या के बाद उसके मोबाइल फोन को टायलेट सीट में डाल दिया था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी और गौरव 6 महीने पहले ही वर्तमान मकान में शिफ्ट हुए थे। मकान के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।