हरियाणा: गुरूग्राम में चिंटेल्स पैराडाइसो टावर की 3 बालकनी गिरी, कोई हताहत नहीं
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में सेक्टर 109 स्थित चिंटेल्स पैराडाइसो के टावर डी की 3 बालकनी अचानक गिर गई। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना 9 नवंबर को रात 9ः30 बजे घटी। घटना की जानकारी चिंटेल्स पैराइाइसो फ्लैट मालिकों की ओर से सोशल मीडिया के मंच पर साझा की गई।
बालकनी गिरने की घटना के संबंध में डेवलपर और उपायुक्त की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। टावर बंद होने से कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
घटना
फरवरी 2022 में टावर डी के छठी मंजिल का हिस्सा ढहा था
10 फरवरी, 2022 को टावर डी के छठी मंजिल का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे 2 लोगों की मौत हुई थी और कई जख्मी हुए थे।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने संरचनात्मक ऑडिट से बताया था कि परिसर के 9 टावरों में से 5 डी, ई, एफ, जी, एच को निवास के लिए असुरक्षित है।
टावर डी को उसी समय खाली करा दिया गया था और टावर ई और एफ को जून में खाली कराया गया था।
ट्विटर पोस्ट
फ्लैट मालिकों ने जारी की विज्ञप्ति
Press Release for collapse of Tower D balconies in #ChintelsParadiso on 09.11.23@DC_Gurugram @nishantyadavIAS @dtcphry @TCP_HARYANA @csharyana @cmohry @mlkhattar @MoHUA_India @Secretary_MoHUA @OfficeofHSP @HardeepSPuri @PMOIndia @narendramodi #Justice4ChintelsParadiso https://t.co/ix9CAjWK86 pic.twitter.com/5FZrsJQ6K5
— Chintels Paradiso Flat Owners (@ChintelsOwners) November 9, 2023