हरियाणा: गुरूग्राम के कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अमोनिया गैस लीक, इलाका खाली कराया गया
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में गुरुवार को सेक्टर-10 स्थित कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र से अमोनिया गैस रिसाव की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
गैस लीक होने की सूचना पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और नागरिक सुरक्षा संगठन की टीम मौके पर पहुंची है। उन्होंने एहतियात के तौर पर पूरा इलाका खाली करा लिया है।
गैस का रिसाव कपड़ों की रंगाई करने वाली फैक्ट्री में हुई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
गैस लीक
खाली थी फैक्ट्री
अभी तक सामने आई जानकारी में पता चला है कि फैक्ट्री कुछ समय से बंद थी, जिससे बुधवार रात हुई बारिश के कारण जलभराव हो गया।
इस बीच अमोनिया गैस के टैंक में लीकेज से रिसाव होने लगा। हरियाणा पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कराकर सील कर दिया है। किसी को फैक्ट्री के आसपास जाने की अनुमति नहीं है।
अपील
इलाके के लोगों ने दी थी सूचना
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार दोपहर बाद अजीब तरह की गंध महसूस होने पर पुलिस को सूचना दी गई थी।बारिश के कारण गंध पूरी तरह इलाके में नहीं फैल पाई।
जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने और फैक्ट्री के आसपास जाने से मना किया है। उन्होंने लोगों से अफवाह न फैलाने को कहा है।
मामले में फैक्ट्री के मालिक से भी पूछताछ की कोशिश की जा रही है।