
खट्टर सरकार का ऐलान- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगी दोगुनी सैलरी
क्या है खबर?
हरियाणा सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को दोगुनी सैलरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ाई में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एंबुलेंस और लैब स्टाफ आदि की सैलरी दोगुना होगी।
हरियाणा
कोरोना वायरस का प्रकोप थमने तक जारी रहेगी दोगुनी सैलरी
खट्टर ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप थम नहीं जाता, तब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और सेवा में लगे लोगों की सैलरी दोगुनी रहेगी।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले ऐसे डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल और अन्य कर्मचारियों के परिजनों को क्रमश: 50, 30, 20 और 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था, जो केंद्र सरकार के बीमे के अंतर्गत नहीं आएंगे।
बयान
खट्टर ने डॉक्टरों को बताया भगवान का रूप
डॉक्टरों को भगवान का रूप बताते हुए खट्टर ने कहा कि वो सैनिकों की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता की सेवा में लगे हैं।
उन्होंने कहा, "इस लड़ाई में लगा हर व्यक्ति अपना सर्वोत्तम दे रहा है। यह डरने का नहीं बल्कि सभी लोगों में जोश भरने का समय है। न सिर्फ स्वास्थ्यकर्मी बल्कि पुलिस, खाद्य आपूर्ति, पंचायती राज विभाग और वॉलेंटियर्स आदि सब मिलकर टीम की तरह इस लड़ाई में लगे हैं।"
जानकारी
एक साल तक मासिक वेतन का 30 प्रतिशत दान करेंगे विधायक
हरियाणा के सभी विधायक सांसदों की तर्ज पर एक साल तक अपने मासिक वेतन में से 30 प्रतिशत राशि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान देंगे। इसके अलावा पूर्व विधायक अपनी पेंशन में राशि देंगे।
मदद
सुनारिया जेल में कैदी बना रहे मास्क और खाना
हरियाणा की सुनारिया जेल के कैदी 2,500 जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाने के साथ-साथ मास्क भी बना रहे हैं।
जेल सुपरिटेंडेंट सुनील सांगवान ने कहा कि 1,082 कैदी स्थानीय NGO की मदद की लोगों की मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हमने अब तक 3,000 से ज्यादा मास्क पुलिस, मीडिया और NGO को दिए हैं। हमने कैदियों को हैंड सैनिटाइजर, साबुन और मास्क दिए हैं। वो सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए काम करते हैं।"
कोरोना वायरस
हरियाणा में अब तक 169 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
हरियाणा में अभी तक 169 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन लोगों की मौत हुई है और 29 लोग ठीक हो चुके हैं।
वहीं अगर देशभर की बात की जाए तो शुक्रवार सुबह तक कुल 6,412 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
इनमें से 5,709 सक्रिय मामले हैं, जबकि 503 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 199 लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं।