Page Loader
हरियाणा: 100 वर्ग गज मकान का आया 1.3 लाख रुपये टैक्स, बेहोश हुआ व्यक्ति
हरियाणा में संपत्ति कर देखकर बेहोश हुआ व्यक्ति (तस्वीर: pixabay)

हरियाणा: 100 वर्ग गज मकान का आया 1.3 लाख रुपये टैक्स, बेहोश हुआ व्यक्ति

लेखन गजेंद्र
Aug 01, 2023
02:35 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के गोहाना में एक व्यक्ति को जब अपने मकान का हाउस टैक्स मिला तो वह सदमे से बेहोश हो गया। व्यक्ति के 100 वर्ग गज मकान के लिए 1.3 लाख रुपये का टैक्स आया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, व्यक्ति का नाम संजय बताया जा रहा है। उसके पड़ोसियों ने बताया कि टैक्स देखने के बाद संजय को सदमा लग गया और वह बेहोश हो गया। संजय की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और मुश्किल से गुजारा होता है।

सदमा

अभी तक ठीक नहीं हुआ बिल

रिपोर्ट के मुताबिक, संजय की पत्नी गोहाना नगर परिषद के अधिकारियों से मिलकर टैक्स को ठीक करवाने के लिए दौड़ रही हैं। यह टैक्स बिल 25 जुलाई को जारी हुआ था, जो अभी तक ठीक नहीं किया गया। संजय ने बताया कि घर को चलाना मुश्किल है और ऊपर से बिल से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। परिषद के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन लिपिकीय गलती हो सकती है।