पंजाब के बाद हरियाणा के किसान ट्रेन से खनौरी बॉर्डर रवाना, भूख हड़ताल में होंगे शामिल
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत तमाम मांंगों को लेकर पंजाब के किसानों के बाद अब हरियाणा के किसान भी सड़क पर उतर आए हैं। पंजाब औऱ हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 23 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को समर्थन देने के लिए किसान ट्रेनों से रवाना हुए हैं। किसान दल्लेवाल को समर्थन देने के लिए एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। किसान पीछे हटने के मूड में नहीं हैं।
दल्लेवाल की बिगड़ रही सेहत
दल्लेवाल की सेहत बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के तेजी से गिरने की बात कही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनको दिल का दौरा भी पड़ सकता है। हालांकि, इसके बाद भी दल्लेवाल अपनी हड़ताल नहीं तोड़ रहे। इससे पहले पंजाब के किसानों ने दल्लेवाल के समर्थन में एक दिन के लिए ट्रेनें रोकी थी। किसान पिछले 9 महीनों से शंभू बॉर्डर पर धरने पर हैं। किसानों ने 'एक देश एक MSP' की मांग की है।