
हरियाणा: वैलेंटाइन डे पर शादीशुदा दंपति पर हमला करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई
क्या है खबर?
हरियाणा के फरीदाबाद में वैलेंटाइन डे पर विवाहित जोड़े को परेशान करने पर बजरंग दल के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने पीटकर खदेड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पार्क में घुस गए और वहां बैठे शादीशुदा जोड़े को प्रेमी युगल समझकर उन पर हमला कर दिया। इसके तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं को पीटकर पार्क से बाहर कर दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
घटना
लिखित शिकायत न मिलने पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी वायरल वीडियो से मिली है और इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत दंपति की ओर से नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि वायरल वीडियो में भगवा कपड़े पहने कुछ लड़कों को कई लोग दौड़ा रहे हैं। उनमें से एक लड़के को कुछ लोग डंडे और लात से पीटते दिख रहे हैं। वीडियो वैलेंटाइन डे का है।
ट्विटर पोस्ट
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई का वीडियो वायरल
On VD Members of Bajrang Dal B€AT Up Husband-wife assuming they were lovers.
— زماں (@Delhiite_) February 14, 2023
A crowd gathered to see this.
And when the truth came to know that these two are husband-wife, then the same crowd Thra$hed the members of Bajrang Dal badly.https://t.co/N1ogFUeltv pic.twitter.com/JW6oYTVFRn