हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता की दिनदहाड़े हत्या, मारी गईं 10-12 गोलियां
फरीदाबाद में हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास को 10-12 गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पूर्व इंडियन नेशनल लोकदल नेता विकास कुछ साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। घटना के वक्त विकास एक्सरसाइज करने के लिए जिम जा रहे थे। जैसे ही वो अपनी गाड़ी से उतरे, अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दी।
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह घटना सुबह नौ बजे हुई थी। विकास हुडा मार्केट में जिम करने गए थे। इस दौरान कार में आए दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुध फायरिंग की। विकास पर 10-12 गोलियां दागी गईं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें बना दी है। पुलिस उस इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
डॉक्टरों ने देखी 10 गोलियां
डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने विकास को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें ज्यादा गोलियां लगी थी, जिस वजह से उनकी जान नहीं बच सकी। उन्होंने बताया कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में ही यह पता चल सकेगा कि उन्हें कितनी गोलियां लगी है। हालांकि, उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उनके शरीर में 10 गोलियां देखी हैं। बता दें, यह घटना CCTV में कैद हो गई है। इसमें दिख रहा है कि दो हमलावर विकास पर गोलियां बरसा रहे हैं।
विकास की गाड़ी पर गोलियों के निशान दिखाते लोग
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले- प्रदेश में जंगलराज
विकास की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि यह जंगल राज है। यहां किसी को कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने विकास की हत्या की जांच की मांग की है।
अशोक तंवर ने की जांच की मांग
कांग्रेस ने घटना पर जताया दुख
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इस घटना पर दुख जताया गया है। ट्वीट में लिखा गया है कि दुख की इस घडी में कांग्रेस की संवेदनाएं परिवारजनों के साथ है। हरियाणा सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करके दोषियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करे।