हरियाणा की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में खुलासा, आरोपी ने बताया कैसे की हत्या
क्या है खबर?
हरियाणा की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (22) की हत्या के मामले में गिरफ्तार सचिन ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 30 वर्षीय सचिन बहादुरगढ़ के कनौंदा का रहने वाला है और वहीं पर उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके लिए उसने काफी रुपये लिए थे। बार-बार रुपये मांगने के कारण उसने हत्या को अंजाम दिया।
हत्या
फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती
सचिन ने पुलिस को बताया कि उसकी हिमानी से डेढ़ साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जिसके बाद से वे अक्सर मिलने लगे थे। सचिन हिमानी के रोहतक स्थित घर में आता था।
शादीशुदा और 2 बच्चे होने के बावजूद भी सचिन का हिमानी के साथ संबंध था। बताया जा रहा है कि दोनों ने संबंध बनाते हुए कुछ वीडियो रिकॉर्ड किए थे, जो हिमानी के पास थे।
हिमानी उन्हीं वीडियो के जरिए सचिन को ब्लैकमेल कर रही थी।
जांच
28 तारीख को दिया हत्या को अंजाम
सचिन ने बताया कि हिमानी ने 27 फरवरी को उसे अपने घर बुलाया था, जहां सचिन रात में रुक गया। 28 फरवरी को सुबह दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ।
इस बीच सचिन और हिमानी की हाथापाई हुई। सचिन ने हिमानी को चुन्नी से बांध दिया और मोबाइल के चार्जर से गला घोंट दिया।
झगड़े के कारण सचिन के हाथ से खून भी हिमानी की रजाई पर गिर गया। बाद में शव और रजाई उसने सूटकेस में डाला।
जांच
हत्या के बाद बहादुरगढ़ गया, फिर लौटकर शव को सूटकेस में पैक किया
सचिन ने बताया कि हिमानी की हत्या करने के बाद उसकी चेन, अंगूठी, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य जेवर उसकी स्कूटी से बहादुरगढ़ अपनी दुकान पर लाया और उसे वहीं छोड़कर रात 10 बजे फिर रोहतक चला गया।
उसने स्कूटी हिमानी के घर पर खड़ी की और शव को सूटकेस में बंदकर एक ऑटो किराए पर लिया। रात 11 बजे के बाद सांपला इलाके में फेंककर बस से फरार हो गया।
उसे दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया।
जांच
पुलिस ने बताया, पहले से नहीं थी हत्या की योजना
पुलिस ने बताया कि सचिन की पहले से हत्या की योजना नहीं थी, मौके पर ऐसे हालात बने थे, जिससे उसने हत्या को अंजाम दिया। हालांकि, शव को ठिकाने लगाने की योचना बनाई थी।
पुलिस का कहना है कि पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा था और ब्लैकमेल से जुड़े वीडियो की जांच की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 8 टीम बनाई गई थी, उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
घटना
क्या है हिमानी की मौत का मामला?
रोहतक के विजयनगर कॉलोनी की रहने वाली हिमानी का शव सूटकेस के अंदर शनिवार 1 मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के निकट झाड़ियों में मिला था।
राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव की पहचान न होने पर उसे पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। इसके बाद युवती का परिवार पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा, लेकिन शव लेने से इंकार कर दिया।
हरियाणा पुलिस ने मामले में विशेष जांच दल (SIT) गठित की है।