Page Loader
हरिद्वार: रामलीला मंचन में सीता की तलाश का नाटक कर फरार हुए 2 कैदी
हरिद्वार में रामलाल मंचन के दौरान जेल से फरार हुए 2 कैदी

हरिद्वार: रामलीला मंचन में सीता की तलाश का नाटक कर फरार हुए 2 कैदी

Oct 12, 2024
03:16 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जेल में रामलीला मंचन के दौरान 2 खूंखार कैदी फरार हो गए। दरअसल, दोनों कैदी रामलीला में 'वानर' (बंदर) का किरदार निभा रहे थे। वह रामलीला मंचन के दौरान कथित तौर पर माता सीता बने चरित्र को ढूंढने के लिए वहां से निकले थे, लेकिन बाद में वापस नहीं लौटे। शाम को जब कैदियों की हाजिरी की गई तो उनके फरार होने की बात सामने आई। इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

तरीका

कैदियों ने भागने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि फरार कैदियों में रुड़की निवासी पंकज और उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी राजकुमार है। दोनों जेल में चल रही रामलीला में वानर का किरदार निभा रहे थे और सीता को ढूंढने के लिए मंच से बाहर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। SSP ने बताया कि CCTV की जांच में सामने आया कि वहां से निकलने के बाद दोनों जेल में रखी सीढ़ी का इस्तेमाल कर जेल से फरार हो गए।

अपराध

हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था पंकज

SSP सिंह ने बताया कि पंकज हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था, जबकि राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी था। जेल में चल रहे निर्माण कार्य के लिए वहां सीढ़ियों मंगवाई थी। ऐसे में आरोपी उन्हीं का इस्तेमाल कर जेल से फरार हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों कैदियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें बयान का वीडियो