बिहार: पुलिस को मिली दो महिलाओं की अधजली लाश, तीन दिन बाद भी नहीं हुई पहचान
बिहार पुलिस तीन दिन बाद भी दो महिलाओं की अधजली लाशों की पहचान करने में कामयाब नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि महिलाओं को मारने से पहले उनके साथ रेप किया गया था। दरअसल, मंगलवार को बक्सर जिले में एक महिला की गोली लगी और अधजली लाश मिली थी। इससे अगले दिन समस्तीपुर जिले में एक और लाश मिली थी, जिसका चेहरा पूरी तरह जला हुआ था। पुलिस अभी तक इनकी पहचान नहीं कर पाई है।
पीड़िता और आरोपी की सूचना देने पर 50,000 का ईनाम
सूत्रों ने बताया कि बक्सर पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसमें यह पता चलेगा कि क्या महिला के साथ गैंगरेप किया गया था। इस मामले की जांच के लिए DSP के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने हत्या, सबूतों से छेड़छाड़ और हथियार रखने का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पीड़िता और आरोपी की सूचना देने पर 50,000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है।
अंतिम संस्कार में हो रही देरी
मामले की जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लाश की पहचान सबसे बड़ी चुनौती है। लाश की पहचान होने के बाद ही जांच सही दिशा में हो पाएगी। पहचान के लिए पुलिस अभी तक लाश का अंतिम संस्कार नहीं कर रही है।
समस्तीपुर में मिली थी शादीशुदा महिला की लाश
वहीं समस्तीपुर जिले में मिली लाश का चेहरा बुरी तरह जला हुआ है। तंबाकू के खेत में मिली लाश के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। महिला ने हाथों में चूड़ी पहनी हुई है। इससे लगता है कि वह शादीशुदा है। समस्तीपुर के SP ने कहा कि पुलिस ने आसपास के इलाकों में पता किया है लेकिन अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को अभी तक किसी महिला के लापता होने की शिकायत नहीं मिली है।
देश में बढ़ती जा रही हैं ऐसी घटनाएं
बिहार में मिली इन दो लाशों के मामले सुलझा पाने में अब तक नाकाम रही पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ये लाशें ऐसे समय में मिली हैं, जब देश में रेप के बाद महिलाओं को आग के हवाले करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर को रेप के बाद जला दिया गया था। वहीं शुक्रवार को उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने से उसकी मौत हो गई थी।