
कर्नाटक: बेंगलुरू में HAL ने भारतीय वायुसेना को सौंपा पहला LCA तेजस ट्रेनर विमान
क्या है खबर?
कर्नाटक के बेंगलुरू में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारतीय वायुसेना को पहला लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस ट्विन-सीटर ट्रेनर विमान सौंप दिया।
इस मौके पर HAL के चेयरमैन सीबी अनंतकृष्णन ने भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को विमान का छोटा नमूना भेंट किया।
कंपनी ने कहा कि ट्विन-सीटर वेरिएंट में भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग आवश्यकताओं का समर्थन करने की सभी क्षमताएं हैं, जो आवश्यकता के मामले में लड़ाकू विमान की भूमिका भी निभाती हैं।
सौदा
HAL के पास है 18 ट्विन-सीटर तेजस का ऑर्डर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना से HAL के पास 18 ट्विन-सीटर तेजस का ऑर्डर है और वह इसी वित्तीय वर्ष में उनमें से 8 की डिलीवरी करने की योजना बना रही है।
बाकी के 10 को क्रमिक रूप से 2026-27 तक सौंपा जाएगा। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा भी वायुसेना से और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
बेंगलुरू में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे।
लड़ाकू विमान
विमान में क्या खास?
LCA तेजस ट्विन-सीटर एक हल्के वजन वाला हर मौसम में काम आने वाला बहुउद्देश्यीय 4.5 जनरेशन का विमान है।
स्वदेशी रूप से विकसित यह विमान सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक स्कैन्ड रे (AESA) रडार, दृश्य सीमा से परे (BVR) मिसाइल, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट और हवा से हवा में ईंधन भरने (AAR) की क्षमताओं से लैस है।
यह उभरते पायलटों को ट्विन-सीटर वेरिएंट के लड़ाकू पायलटों में परिवर्तित करने के रणनीतिक इरादे से डिजाइन किया गया है।