ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फैसला देने वाले न्यायाधीश को अंतरराष्ट्रीय नंबर से मिली धमकी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विवादित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फैसला देने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर को अंतरराष्ट्रीय नंबर से धमकी मिली है। इस संबंध में जज ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को पत्र लिखकर सूचित किया है। न्यायाधीश दिवाकर के निजी नंबर पर 15 अप्रैल को शाम 8:45 बजे फोन आया था। कॉल करने वाले ने उनको जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन बाद उनको फिर कॉल आया था।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
न्यायाधीश दिवाकर को 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वेक्षण और उसके वुजूखाना को सील करने का आदेश देने के बाद से धमकी मिलनी शुरू हो गई थी। उनके द्वारा चिंता जताने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनके और उनके परिवार के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया था। हालांकि, कुछ कारणों से इस हटाकर एक्स श्रेणी कर दिया गया था। वर्तमान में अभी 2 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
बरेली में खोली है तौकीर रजा की फाइल
न्यायाधीश दिवाकर द्वारा ज्ञानवापी मामले में फैसला देने के बाद बरेली तबादला किया गया था। यहां उन्होंने 2010 में हुए दंगे के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मौलाना तौकीर रजा को दोषी माना था। मौलाना तौकीर मामले में सुप्रीम कोर्ट चले गए, जहां से उन्हें राहत मिली। उन दंगों में बरेली में काफी नुकसान हुआ था और 27 दिन कर्फ्यू लगा था। इस सुनवाई के दौरान न्यायाधीश दिवाकर सुर्खियों में बने हुए थे।