गुरूग्राम में रात के समय नहीं रोकी जाएंगी गाड़ियां, वाहनों के चालान काटने पर मनाही
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में यातायात पुलिस ने एक आदेश जारी कर रात के समय वाहनों की अनावश्यक जांच और चालान काटने पर रोक लगा दी है।
आदेश यातायात पुलिस उपायुक्त विजेंद्र विज ने जारी किया है, जिसमें कहा गया, "यातायात निरीक्षकों को आदेश दिए जाते हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में अपने अधीन नियुक्त सभी कर्मचारियों को आदेश दें कि रात्रि के समय किसी भी वाहन को न रोका जाए तथा किसी भी वाहन का चालान न किया जाए।"
आदेश
कार्रवाई से पहले लेनी होगी अनुमति
आदेश के मुताबिक, "यदि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार किसी वाहन चालक का चालान करना बहुत जरूरी हो तो उस स्थिति में संबंधित राजपत्रित अधिकारी के संज्ञान में लाना होगा और अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उस वाहन का चालान नियमानुसार करना होगा।"
आदेश के मुताबिक, अगर कोई पुलिसकर्मी नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों को लापरवाही न बरतने को कहा गया है।
कार्रवाई
पुलिस ने क्यों जारी किया आदेश
गुरूग्राम यातायात पुलिस ने रात में आम लोगों को रात में पुलिस की अनावश्यक कार्रवाई से बचाने और सुविधाजनक यात्रा के लिए यह आदेश जारी किया है।
पुलिस के मुताबिक, रात में तैनात पुलिसकर्मी अनावश्यक रूप से लोगों के वाहनों को रोककर उनकी जांच कर रहे हैं और चालान काट रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं करना है।
आदेश के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को रात में लोगों की सहायता के लिए तैनात किया गया है, न की चालान काटने के लिए।