गुरुग्राम स्थिति एंबिएंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता तैनात
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरुग्राम स्थिति एंबिएंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मॉल को अपने कब्जे में ले लिए और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, ईमेल के जरिए धमकी मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इसी तरह नोएडा के DLF मॉल प्रशासन को भी इस तरह की धमकी मिली है, लेकिन बाद में पुलिस ने इसे मॉक डि्रल करार दे दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
#BreakingNews: Bomb threat at Noida's DLF Mall Of India, another one has been received by Gurugram's Ambience Mall. #Mall #Noida #Gurugram @noidapolice @gurgaonpolice pic.twitter.com/OOrMfsQh9s
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) August 17, 2024
धमकी
धमकी में क्या लिखा गया है?
एंबियंस मॉल प्रबंधन को मिले ईमेल में लिखा है, 'मैंने बिल्डिंग में बम लगा दिए। बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा। आपकी मौत होनी है। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं।
इसी तरह का धमकी भरा ईमेल DLF मॉल के प्रबंधक को मिला था। हालांकि, बाद में इसे मॉक डि्रल करार दे दिया गया।
कार्रवाई
पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
मॉल प्रबंधक की सूचना पर गुरूग्राम पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गई। इसी तरह फायर ब्रिगेड की गाडि़यां भी वहां पहुंच चुकी है।
पुलिस ने पूरे मॉल को अपने कब्जे में ले लिया है। इसी तरह बन निरोधक दस्ता मॉल के चप्पे-चप्पे में बम की तलाश कर रहा है।
इधर, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर धमकी भरा ईमेल किसने भेजा है और उसका इसके पीछे क्या उद्देश्य है।
मॉक डि्रल
DLF मॉल में पुलिस का मॉक डि्रल
नोएडा के पुलिस उपायुक्त (DCP) रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 18 स्थित DLF मॉल में सुरक्षा जांच के लिए मॉक डि्रल की गई। इसके लिए मॉल में बम की अफवाह फलाकर पुलिस और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इसके बाद पूरे मॉल को खाली कराकर बम तलाशने का अभ्यास किया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास बड़े क्षेत्रों में जांच करने के लिए किए जाते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके पुलिस हमेशा तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें नोएडा के DLF मॉल में मॉक डि्रल का वीडियो
#WATCH | Uttar Pradesh: Police conducted a security mock drill in DLF Mall of India in Noida. pic.twitter.com/uqjv1noVHN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 17, 2024