गुरुग्राम: व्हीलचेयर के साथ महिला को रेस्टोरेंट में प्रवेश देने से इनकार, बाद में मांगी माफी
हरियाणा के गुरुग्राम में एक नामी रेस्टोरेंट ने दिव्यांग महिला को प्रवेश देने से मना कर दिया। महिला का दावा है कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उन्हें यह कहकर प्रवेश नहीं दिया कि उसके अंदर जाने से अन्य ग्राहकों को परेशानी होगी। महिला ने अपनी आपबीती ट्विटर पर शेयर की है, जिस पर प्रतिक्रियाएं देते हुए लोग रेस्टोरेंट की आलोचना कर रहे हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने माफी मांगी है।
क्या है मामला?
यह घटना सृष्टि पांडे नाम की एक महिला के साथ हुई थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो शुक्रवार को अपने दोस्त और उसके परिवार के साथ कई दिनों बाद बाहर गई थीं। वो लोग गुरुग्राम के रास्ता रेस्टोरेंट पहुंचे। कई बार बैठने के लिए पूछने के बाद वहां के स्टाफ ने कहा कि व्हीलचेयर अंदर नहीं जाएगी। सृष्टि ने लिखा कि उन्हें लगा कि यह एक्सेसबिलिटी का मामला है, लेकिन ऐसा नहीं था।
बाहर बैठने के लिए दी गई जगह- सृष्टि
सृष्टि ने अगले ट्वीट में लिखा कि उनकी तरफ देखते हुए स्टाफ ने कहा, 'अंदर कस्टमर्स डिस्टर्ब हो जाएंगे' और प्रवेश देने से इनकार कर दिया। काफी देर बहस के बाद उन्हें बाहर बैठने के लिए जगह दे दी गई। उन्होंने लिखा कि बाहर बैठे रहने से उन्हें परेशानी हो रही थी। उन्होंने सवाल उठाया कि उन्हें दूसरे से अलग क्यों किया जा रहा है? बाद में उन्हें जाने के लिए कह दिया गया।
भेदभाव को लेकर सृष्टि ने उठाए सवाल
अपने अगले ट्वीट में सृष्टि ने लिखा, 'मेरे रहने भर से आपको इतनी डिस्टर्बेंस क्यों होती है? क्यों मुझे हमेशा छोटी-छोटी चीजों के लिए लड़ना पड़ता है? सार्वजनिक स्थान पर प्रवेश देने से मुझे क्यों रोका गया? मुझे मना करने वाले वो कौन होते हैं? क्या मुझे बाहर जाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि मैं दूसरों से मेरा कोई वास्ता नहीं है? क्योंकि मैं दूसरों के लिए 'डिस्टर्बेंस' हूं, क्योंकि मुझे देखते ही उनका मूड खराब हो जाता है।'
गुरुग्राम पुलिस ने किया संपर्क
सृष्टि का यह ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया और कई मशहूर चेहरों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के बर्ताव की निंदा की है। गुरुग्राम पुलिस ने भी सृष्टि से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया है।
रेस्टोरेंट मालिक ने मांगी माफी
मामले के तूल पकड़ने के बाद रेस्टोरेंट के संस्थापक गौतमेश सिंह ने सृष्टि की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'मैं खुद इस घटना को देख रहा हूं। मैं पूरी टीम की तरफ से आपके साथ किसी भी बुरे बर्ताव के लिए माफी मांगकर जांच शुरू करता हूं। निश्चिंत रहिये, यदि हमारा किसी कर्मचारी की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।' सोशल मीडिया पर कई लोगों ने स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।