गुजरात: पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिला को मिला 20 लाख रुपये का बिजली बिल
क्या है खबर?
गुजरात के नवसारी जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहां विभाग ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाली एक महिला को 20 लाख रुपये का बिजली बिल थमा दिया।
चौंकाने वाली बात यह है कि महिला के परिवार में 4 सदस्य हैं और घर में एक फ्रिज, टीवी और 4 पंखें ही चलते हैं। ऐसे में 20 लाख रुपये का बिल देखकर महिला के होश उड़ गए।
महिला ने विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
नवसारी के बीलीमोरा शहर में पेट्रोल पंप पर काम करने वाली पंक्तिबेन पटेल ने बताया कि उसके घर में 4 सदस्य हैं। इसके अलावा एक फ्रिज, टीवी, 4 पंखें और ट्यूबलाइट्स हैं। ये सभी उपकरण भी दिनभर काम नहीं आते हैं। परिवार के 3 सदस्य काम के लिए दिनभर घर से बाहर ही रहते हैं।
उन्होंने बताया कि उसके हर महीने औसतन 2 से ढाई हजार रुपये का बिजली बिल आता था, लेकिन इस बार यह 20 लाख पहुंच गया।
कारण
मीटर रीडर की गलती से आया 20 लाख का बिल
दक्षिण गुजरात पावर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि मीटर रीडर के रीडिंग लेने में गलती करने से पंक्तिबेन को जून-जुलाई महीने का बिल 20,0902 रुपये का बिल मिला है। उनके शिकायत करने पर मामले की जांच कराई तो रीडर की गलती सामने आई। उसके बाद उन्हें संशोधित बिल जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद राज्य के सभी मीटर रीडरों को सावधानी से काम करने के आदेश जारी किए गए हैं।