
गुजरात: जवान ने रेल पटरी पर गिरे बुजुर्ग की 'फिल्मी स्टाइल' में जान बचाई, देखें वीडियो
क्या है खबर?
गुरुवार को गुजरात के वापी रेलवे स्टेशन से रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया। इसमें रेल पटरी पर फंसे एक बुजुर्ग को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) का जवान 'फिल्मी स्टाइल' में बचाता दिख रहा है।
यह घटना स्टेशन के CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। GRP जवान का नाम वीराभाई बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो काफी वायरल है।
लोग GRP जवान की काफी तारीफ कर रहे हैं।
हादसा
ट्रेन को देख हड़बड़ाहट में पटरी पर गिर गए थे बुजुर्ग
वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग रेल पटरी को पार कर रहे हैं और तभी सूरत-बांद्रा इंटरसिटी ट्रेन आ जाती है।
इसी हड़बड़ाहट में बुजुर्ग पटरी पर गिर जाते हैं और उठ नहीं पाते। ट्रेन नजदीक आते और पटरी पर बुजुर्ग को पड़े देखकर वीराभाई दूसरे प्लेटफॉर्म से दौड़ पड़े।
वे पटरियों को फांदते हुए बुजुर्ग तक पहुंचे और उन्हें अलग खींच लिाय। इस दौरान ट्रेन काफी नजदीक आ गई थी।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए रोंगटे खड़े करने वाला दृश्य
Alert and brave GRP constable Veerabhai Meri immediately rushed to save life of an elderly man who fell on the tracks at Vapi Station, #Gujarat .
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) November 23, 2023
Such brave officials must be awarded and promoted @RPF_INDIA @GujaratPolice @CMOGuj @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/paLTYzC863