गुजरात: भरूच के होटल में नौकरी के लिए बेरोजगारों की उमड़ी भीड़, रेलिंग टूटी
क्या है खबर?
गुजरात के भरूच से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ बेरोजगारों की है।
वीडियो में दिख रहा है कि कतार में खड़े युवकों में धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है। लोग एक-दूसरे को पकड़े एक रेलिंग पर खड़े दिखते हैं।
तभी रेलिंग अचानक टूट जाती है और लोग गिर जाते हैं। हालांकि, रेलिंग ज्यादा ऊंची न होने से बड़ा हादसा टल गया।
बेरोजगार
होटल में नौकरी के लिए उमड़ी थी भीड़
यह भीड़ भरूच के अंकलेश्वर में एक प्रमुख होटल की नौकरी के लिए उमड़ी थी। होटल में युवाओं को लिखित परीक्षा के बिना सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।
रेलिंग टूटने से कितने लोग घायल हुए, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो को कांग्रेस ने भी अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है।
बता दें कि एक दिन पहले जयपुर से भी ऐसी ही वीडियो सामने आई थी।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस ने उठाया सवाल
नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल
— Congress (@INCIndia) July 11, 2024
गुजरात के भरूच में एक होटल की नौकरी के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ जुट गई.
हालात ऐसे बने कि होटल की रेलिंग टूट गई और गुजरात मॉडल की पोल खुल गई.
नरेंद्र मोदी इसी बेरोजगारी के मॉडल को पूरे देश पर थोप रहे हैं. pic.twitter.com/1GPXkqeMsk