LOADING...
गुजरात के अमरेली में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, पायलट की मौत
गुजरात के अमरेली में विमान दुर्घटनाग्रस्त

गुजरात के अमरेली में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, पायलट की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 22, 2025
02:41 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अमरेली में मंगलवार को एक प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सवार पायलट की मौत हो गई। मृतक पायलट का नाम अनिकेत महाजन है। हादसा दोपहर 12:30 बजे शास्त्री नगर के गिरिया रोड इलाके में हुआ है। विमान दिल्ली के एक निजी विमानन अकादमी का बताया जा रहा है। घटना के बाद विमान में आग लग गई थी। मौके पर जिला प्रशासन औऱ पुलिस की टीम पहुंच गई है। विमान में सिर्फ एक पायलट सवार था।

हादसा

रिहायशी इलाके में गिरा विमान, 4 बार उड़ा चुका था पायलट

हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने के बाद वह रिहायशी इलाके में गिरा था। हालांकि, किसी के मौजूद न होने से बड़ा हादसा टल गया। अमरेली स्थित ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि सेंटर एकल विमान से ट्रेनिंग देता है। अनिकेत ने 4 बार विमान से उड़ान भरी थी और सुरक्षित लौटे थे। पांचवीं बार उड़ान के समय विमान तालुका पुलिस थाने के पास क्रैश हो गया। हादसे के बाद भयानक वीडियो सामने आए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के दौरान विमान में लगी आग

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद विमान में आग को बुझाया गया

जानकारी

पिछले महीने जगुआर हादसाग्रस्त हुआ था

इससे पहले भारतीय वायुसेना का जगुआर मेहसाणा के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। एक में एक पायलट की मौत हुई थी, जबकि दूसरा घायल था। इससे पहले भी कई अन्य हादसे हो चुके हैं।