
गुजरात के अमरेली में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, पायलट की मौत
क्या है खबर?
गुजरात के अमरेली में मंगलवार को एक प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सवार पायलट की मौत हो गई। मृतक पायलट का नाम अनिकेत महाजन है।
हादसा दोपहर 12:30 बजे शास्त्री नगर के गिरिया रोड इलाके में हुआ है। विमान दिल्ली के एक निजी विमानन अकादमी का बताया जा रहा है।
घटना के बाद विमान में आग लग गई थी। मौके पर जिला प्रशासन औऱ पुलिस की टीम पहुंच गई है। विमान में सिर्फ एक पायलट सवार था।
हादसा
रिहायशी इलाके में गिरा विमान, 4 बार उड़ा चुका था पायलट
हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने के बाद वह रिहायशी इलाके में गिरा था। हालांकि, किसी के मौजूद न होने से बड़ा हादसा टल गया।
अमरेली स्थित ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि सेंटर एकल विमान से ट्रेनिंग देता है। अनिकेत ने 4 बार विमान से उड़ान भरी थी और सुरक्षित लौटे थे।
पांचवीं बार उड़ान के समय विमान तालुका पुलिस थाने के पास क्रैश हो गया। हादसे के बाद भयानक वीडियो सामने आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के दौरान विमान में लगी आग
गुजरात के अमरेली में एक छोटा Private Plane Crash हो गया। बताया जा रहा है कि विमान के पायलट की दुर्घटना में मौत हो गई है।#GujaratNews #PlaneCrash #planet #plane #accident #Gujarat #ViralVideos pic.twitter.com/T3AtXLHZCr
— syeda mahnoor (@syedamah87) April 22, 2025
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद विमान में आग को बुझाया गया
VIDEO | Gujarat: A small private plane crashes in Amreli. The pilot of the plane has reportedly been killed in the crash. More details are awaited.#GujaratNews #planecrash
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5wagJlFOrq
जानकारी
पिछले महीने जगुआर हादसाग्रस्त हुआ था
इससे पहले भारतीय वायुसेना का जगुआर मेहसाणा के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। एक में एक पायलट की मौत हुई थी, जबकि दूसरा घायल था। इससे पहले भी कई अन्य हादसे हो चुके हैं।