
गुजरात: सूरत में KG की बच्ची को शिक्षिका ने मारे 35 थप्पड़, निलंबित
क्या है खबर?
गुजरात के सूरत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शिक्षिक छोटी बच्ची को 35 बार थप्पड़ मारती दिख रही है।
वीडियो सूरत के साधना निकेतन विद्यालय का बताया जा रहा है। बच्ची किंडरगार्टन (KG) की छात्रा है। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिक उसे पीठ और गालों पर हाथ से मारती दिख रही है।
बच्ची ने शिक्षिका की शिकायत अपने माता-पिता से की थी, जिसके बाद मामला सामने आया।
शर्मनाक
शिक्षिका को निलंबित किया गया
छात्रा के शिकायत करने के बाद उसके माता-पिता ने स्कूल की प्रधानाचार्य को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद CCTV फुटेज को देखा गया।
CCTV फुटेज देखने के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। बच्ची के माता-पिता का कहना है कि वह मामले की शिकायत पुलिस में करेंगे और शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।
बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के पीठ पर पीटने के काफी निशान थे।
ट्विटर पोस्ट
सूरत में शिक्षिका ने छात्रा को पीटा
સુરતની સાધના નિકેતન સ્કૂલની શિક્ષિકાની ક્રૂરતા...વિડિયો જોઈ તમારા પર રુવાંટા ઉભા થઈ જશે#Surat #School #Teacher@prafulpbjp pic.twitter.com/3uz2pRjSmH
— Jay Acharya ( VTV NEWS ) (@AcharyaJay22_17) October 11, 2023