गुजरात: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव के बाद फैला सांप्रदायिक तनाव, कई गिरफ्तार
गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर सोमवार तड़के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना सैयदपुर इलाके में रात 1 बजे के बाद हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस चौकी का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस बल बुलानी पड़ी। पुलिस ने गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। पत्थरबाजी में 27 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैयदपुरा इलाके में गणेश चतुर्थी के मौके पर पंडाल लगा है। यहां रात 1 बजे के बाद कुछ बच्चों ने पत्थरबाजी की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने बच्चों को इलाके से पकड़कर 1,000 से अधिक सुरक्षा बल तैनात किया है। घटना के बाद तड़के 2:30 बजे राज्य गृह मंत्री हर्ष संघवी और स्थानीय भाजपा विधायक कांति बलार भी पहुंच गए। पुलिस की हिरासत में पत्थर फेंकने वाले 6 नाबालिग हैं।