LOADING...
गुजरात: सूरत के रसायन कारखाने में धमाके के बाद लगी आग, 24 मजदूर घायल
गुजरात के सूरत में रसायन कारखाने में धमाके के बाद लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

गुजरात: सूरत के रसायन कारखाने में धमाके के बाद लगी आग, 24 मजदूर घायल

लेखन गजेंद्र
Nov 29, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

गुजरात के सूरत में बुधवार तड़के एक विस्फोट के बाद एक रसायन कारखाने में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 24 मजदूर घायल हो गए। घटना सचिन GIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने में हुई, जिसके परिणामस्वरूप आसमान में घना काला धुआं भर गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद 12 अग्निशमन वाहन तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए। आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी है।

हादसा

रसायन रिसाव से हुआ विस्फोट

सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिख ने बताया कि तड़के 2ः00 बजे के बाद सचिन GIDC औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक रसायन कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी। पारिख ने बताया कि ज्वलनशील रसायनों से भरी एक बड़ी टंकी के रिसने के कारण विस्फोट हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग ने 3 मंजिला कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए आग का गुबार