Page Loader
गुजरात: सूरत की रासायनिक फैक्ट्री में जहरीली गैस की चपेट में आकर 4 मजदूरों की मौत
गुजरात के सूरत में जहरीली गैस की चपेट में आकर 4 मजदूरों की मौत

गुजरात: सूरत की रासायनिक फैक्ट्री में जहरीली गैस की चपेट में आकर 4 मजदूरों की मौत

लेखन गजेंद्र
Aug 03, 2023
10:40 am

क्या है खबर?

गुजरात में सूरत जिले के मंगरोल तहसील के बोरसरा गांव में स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में जहरीली गैस की चपेट में आकर 4 मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसा नीलम इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी में हुआ। मृतकों में इम्तियाज अब्दुल शेख (45), अमीन पटेल (22), अरुण (22) और राघजी (54) शामिल हैं। पुलिस ने गोदाम के मालिक को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत के गोदाम में 5 मजदूर रासायनिक ड्रम को उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर ने ड्रम का ढक्कन खोल दिया, जिसके बाद फैली गैस की चपेट में आकर सभी मजदूर बेहोश हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें 4 की मौत हो गई। एक का अभी इलाज चल रहा है। मरने वालों में 3 गुजरात और एक राजस्थान से है।