Page Loader
गुजरात: सूरत में गिरी छह मंजिला इमारत, अब तक हुई 7 लोगों की मौत
सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरने के बाद जारी बचाव और राहत कार्य

गुजरात: सूरत में गिरी छह मंजिला इमारत, अब तक हुई 7 लोगों की मौत

Jul 07, 2024
11:21 am

क्या है खबर?

गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर भरभराकर गिरी छह मंजिला आवासीय इमारत में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह एक महिला को जिंदा बचा लिया गया है। पिछले 14 घंटे से जारी बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है। अब तक 7 शव निकाल लिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मलबा हटाने का काम जारी है और मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

हादसा

शनिवार दोपहर में हुआ था हादसा 

सूरत के पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश परमार ने बताया कि शनिवार करीब पौने 3 बजे पाल इलाके में स्थित 6 मंजिला आवासीय इमारत गिर गई थी। उसके बाद पुलिस, NDRF और SDRF की टीमों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। पिछले 14 घंटों से जारी बचाव कार्य में 7 शव निकाले जा चुके हैं और एक महिला को जिंदा बचा लिया है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

निर्माण

7 साल पहले हुआ था इमारत का निर्माण

DCP ने बताया कि इस इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था। इसके करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे। इनमें ज्यादातर कारखानों में काम करने वाले लोग थे। हादसे के समय कई लोग काम पर गए थे और कई लोग रात की शिफ्ट के बाद इमारत में सो रहे थे, जो फंस हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत में एक दर्जन से अधिक लोग थे। ऐसे में मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं।

जानकारी

जर्जर हो चुकी थी इमारत

DCP ने बताया कि इमारत काफी जर्जर हो गई थी और प्रशासन ने इसे खाली करने के लिए नोटिस भी दे दिया था, लेकिन फिर लोग इसमें रह रहे थे। पुलिस इमारत का निर्माण करने वालों से पूछताछ करने में जुट गई है।