Page Loader
स्कूल में रोल नंबर पुकारने पर छात्र "प्रेजेंट सर" की जगह बोले "जय श्रीराम", वीडियो वायरल
गुजरात के स्कूल में बच्चे कहते हैं "जय श्रीराम" (प्रतीकात्मक तस्वीर: पीएक्सहेअर)

स्कूल में रोल नंबर पुकारने पर छात्र "प्रेजेंट सर" की जगह बोले "जय श्रीराम", वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Jan 11, 2024
05:33 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और इस बीच देश-विदेश से भी इससे जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है, जिसमें एक स्कूल में बच्चे शिक्षक का "जय श्रीराम" बोलकर अभिवादन करते दिख रहे हैं। यह वीडियो गुजरात के बनासकांठा जिले का बताया जा रहा है। हालांकि, ये वीडियो कब की है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

वायरल

वीडियो में क्या बोल रहे हैं बच्चे?

वीडियो में दिख रहा है कि एक शिक्षक कक्षा में प्रवेश करते हैं तो बच्चे खड़े होकर गुड मॉर्निंग या गुड ऑफ्टरनून की जगह "जय श्रीराम" बोलते हैं। शिक्षक भी अभिवादन के जवाब में हाथ उठाकर "जय श्रीराम" बोलते हैं। इसके बाद शिक्षक हाजिरी लगाने के लिए बच्चों के रोल नंबर पुकारते हैं, जिसमें बच्चे खड़े होकर "यस सर" और "प्रेजेंट सर" की जगह "जय श्रीराम" बोलते हैं। वीडियो को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी साझा किया है।

ट्विटर पोस्ट

आप भी देखिए वीडियो