गुजरात: डायबिटीज से परेशान सेवानिवृत्त शिक्षक ने ली पत्नी की जान, खुद भी आत्महत्या की
क्या है खबर?
गुजरात के अरवल्ली जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक 59 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में खुद को भी खत्म कर लिया।
आज तक के मुताबिक, घटना मंगलवार रात को बायड तहसील के नवा ऊंटरडा गांव में हुई है। पुलिस ने दंपति की मौत की सूचना उनके बेटों को दे दी है।
पुलिस को मृतक शिक्षक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
वारदात
इलेक्ट्रिक कटर से काटा पत्नी का गला
रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षक अमियापूरा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे। उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। बड़ा बेटा अहमदाबाद में और छोटा बेटा राजकोट में नौकरी करता है, जबकि दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि शिक्षक रात में सो गए तो उनकी पत्नी एक भजन कार्यक्रम में चली गई। रात 1:00 बजे जब वह लौटकर आईं तो शिक्षक ने रसोई में रखे इलेक्ट्रिक कटर से पत्नी का गला काट दिया।
जांच
शिक्षक ने सुसाइड में क्या लिखा?
शिक्षक ने पत्नी की हत्या करने के बाद कमरे में लगे छत के पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
बुधवार को पड़ोसियों ने घर के बाहर किसी को नहीं देखा तो आवाज लगाई। घर में दोनों शव देखकर पुलिस को सूचित किया।
शिक्षक के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा था, "पत्नी की हत्या और मेरे सुसाइड के पीछे कोई जिमेदार नहीं है। डायबिटीज और दूसरी शारीरिक बीमारियों से थककर सुसाइड कर रहा हूं।"