
पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने पर किन-किन शहरों में पटाखों और ड्रोन पर पाबंदी लगी?
क्या है खबर?
पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव बढ़ रहा है, जिसको लेकर सभी राज्यों खासकर पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य हाई अलर्ट पर हैं।
गुरुवार रात को पाकिस्तान के नाकाम हवाई हमलों के बाद राजस्थान, गुजरात और पंजाब के कई शहरों में पटाखों और ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा बाजारों को भी जल्द बंद करने को कहा गया है।
आइए, जानते हैं किन-किन शहरों में विशेष प्रतिबंध लगे हैं।
प्रतिबंध
राजस्थान में कड़ी सख्ती
राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर में ड्रोन, हॉट एयर बैलून और पटाखों पर तत्काल रोक लगाई है, जो अगले आदेश तक लागू है।
जैसलमेर जिला प्रशासन ने ड्रोन को निकटतम थाने में जमा कराने को कहा है।
इसके अलावा बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट लागू है।
जैसलमेर में बाजारों को शाम 5 बजे तक बंद करने आ आदेश जारी हो गया है। बाजारों में मुनादी कराई जा रही है।
आदेश
गुजरात और पंजाब
पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के अमृतसर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध है। यहां शादी या किसी अन्य कार्यक्रम में पटाखों का उपयग नहीं होगा।
गुरदासपुर में भी ड्रोन और पटाखों पर पाबंदी है लगाई गई है। दोनों जिले हाई अलर्ट पर हैं।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने जानकारी दी है कि पूरे राज्य में 15 मई तक किसी भी समारोह या कार्यक्रम में पटाखों और ड्रोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आदेश
क्यों लिया गया निर्णय?
जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार रात को पाकिस्तान ने अचानक ड्रोन और मिसाइल हमला कर दिया, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया।
पाकिस्तान के एक भी ड्रोन और मिसाइल से भारत को नुकसान नहीं पहुंचा है। इसी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पाबंदी का यह निर्णय लिया गया है।
दिल्ली में भी ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जगह-जगह ऊंची इमारतों पर सायरन लगाए जा रहे हैं।