गुजरात: एम्बुलेंस न पहुंच पाने से हुई थी गर्भवती महिला की मौत, अब तत्काल बनेगी सड़क
गुजरात के वडोदरा में स्थित तुरखेड़ा गांव में गत 1 अक्टूबर को सड़क के अभाव के एम्बुलेंस के न पहुंच पाने के कारण हुई एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गुजरात सरकार ने भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए छोटा उदेपुर जिले के कवंत तालुका के तुरखेड़ा गांव तक 18.5 करोड़ रुपये की लागत से 9 किलोमीटर लंबी डामर सड़क के तत्काल निर्माण को मंजूरी दी है।
सरकार ने क्या जारी किए हैं आदेश?
राज्य के सड़क एवं भवन निर्माण विभाग ने वडोदरा के पंचायत अधीक्षक अभियंता को पत्र लिखकर तुरखेड़ा गांव तक डामर सड़क का तत्काल निर्माण कराने के आदेश दिया है। पत्र में कहा गया है कि तुरखेड़ा गांव में हैंडलाबारी फलिया के मुख्य बिंदु तक 2.2 किलोमीटर और हैंडलाबारी मुख्य सड़क से गांव तक 5.8 किलोमीटर की सड़क का दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनाकर जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। इस परियोजना की कुल लागत 18.5 करोड़ रुपये होगी।
1 अक्टूबर को कैसे हुई थी गर्भवती महिला की मौत?
गत 1 अक्टूबर को कविता भील की अपने घर से 2 किलोमीटर दूर मौत हो गई थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सड़क के अभाव में उसे लकड़ी और कपड़े के स्ट्रेचर पर 7 किलोमीटर दूर खड़ी एम्बुलेंस तक ले जा रहे थे, लेकिन 2 किलोमीटर चलने के बाद ही कविता की मौत हो गई। इसके बाद 3 अक्टूबर को गुजरात हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। अब सरकार ने यह कदम उठाया है।