Page Loader
गुजरात: जवान पोते की मौत से दुखी दादी ने देह त्यागी, बोलीं- सेवा करने आ रही
गुजरात में पोते की मौत से दुखी दादी ने भी जान दी

गुजरात: जवान पोते की मौत से दुखी दादी ने देह त्यागी, बोलीं- सेवा करने आ रही

लेखन गजेंद्र
Feb 06, 2024
10:53 am

क्या है खबर?

गुजरात के नवसारी जिले में जवान पोते की मौत से दुखी बुजुर्ग दादी सदमा सहन नहीं कर सकीं और कुछ देर में उनकी भी मौत हो गई। आजतक के मुताबिक, विजलपोर पालिका के पार्षद और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अश्विन कसुंदरा काफी समय से बीमार थे। सोमवार शाम को उनकी मौत हो गई, लेकिन इसकी जानकारी बुजुर्ग दादी लक्ष्मीबेन को नहीं दी गई। अश्विन के अंतिम संस्कार के बाद लक्ष्मीबेन को इस बारे में बताया गया तो वह काफी दुखी हुईं।

दुख

दादी ने अंतिम समय बोलीं यह बात 

रिपोर्ट के मुताबिक, पोते की मौत की खबर सुनकर लक्ष्मीबेन काफी रोने लगीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने अंतिम बार केवल इतना कहा, "बेटा, मैं तेरी सेवा करने आ रही हूं।" इसके बाद उन्होंने आंखे बंद कर लीं और उनकी सांस रुक गई। परिजनों का कहना है कि दादी की उम्र करीब 90 वर्ष थी, जबकि अश्विन करीब 42 साल के थे। परिजनों का कहना है कि लक्ष्मीबेन काफी दिनों से अश्विन की तबीयत के बारे में पूछ रही थीं।

संस्कार

बेटे को खोने के बाद पोते को खोने से लगा सदमा

परिजनों का कहना है कि दादी पहले ही अपने जवान बेटे की मौत से काफी दुखी और चिंतित थीं। उसके बाद उनके पोते की मौत हुई तो उनको गहरा सदमा लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि अश्विन नगर पालिका से जुड़े थे, इसलिए उनके अंतिम संस्कार में काफी लोग शामिल हुए। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ था। अब मंगलवार को दादी लक्ष्मीबेन की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।