गुजरात: कार दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति ने खुद के खिलाफ ही कराई FIR
गुजरात के नर्मदा जिले में अजीब मामला सामने आया है। यहां आवारा कुत्ते के कारण हुए कार हादसे में पत्नी की जान जाने से दुखी एक व्यक्ति ने खुद के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 55 वर्षीय शिक्षक परेश दोशी ने पुलिस को बताया कि यह हादसा गाड़ी चलाते समय उनकी लापरवाही से हुआ और कुत्ते से टकराने से बचने के लिए उनकी गाड़ी अवरोधक से टकरा गई।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, दोशी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी अमिता के साथ रविवार सुबह अंबाजी मंदिर के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद मंदिर से लौटते समय साबरकांठा में खेरोज-खेडब्रह्मा राजमार्ग पर दान महुदी गांव के पास एक कुत्ता उनकी गाड़ी के सामने आ गया। दोशी ने बताया कि कुत्ते को बचाने के लिए उन्होंने गाड़ी मोड़ी तो उन्होंने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे अवरोधक और खंभों से टकरा गई।
ऑटो लॉक होने से कार में फंसी दंपति
दोशी ने पुलिस को बताया कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसका दरवाजा ऑटो लॉक हो गया, जिससे दोनों अंदर ही फंस गए। उन्होंने बताया कि आसपास के लोग उनको बचाने के लिए दौड़े, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद लोगों ने खिड़की का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि अमिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।