Page Loader
गुजरात: 3 बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता, सभी की मौत
गुजरात में ट्रेन के सामने कूदकर 4 ने जान दी (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

गुजरात: 3 बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता, सभी की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 01, 2024
10:52 am

क्या है खबर?

गुजरात के बोटाद जिले में जमानत पर बाहर आए व्यक्ति ने 3 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। आजतक के मुताबिक, घटना निंगाला और आलमपुर स्टेशन के बीच रविवार शाम 6ः45 बजे हुई। मृतकों में 42 वर्षीय मंगाभाई विजुडा, उनकी 2 बेटी, रेखा (21) और सोनम (17), और एक बेटा जिग्नेश (19) शामिल हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

आत्महत्या

नाना सखपर गांव का रहने वाला था परिवार

रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक वीएस गोले ने बताया कि चारों बोटाद जिले के गधादा तालुका के नाना सखपर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि विजुडा अपने बच्चों के लेकर रविवार शाम को घटनास्थल पर पहुंचे थे और ट्रेन के आते ही उसके सामने आ गए। चारों भावनगर से गांधीधाम जा रही ट्रेन के सामने कूदे थे। चारों का शव पटरियों के किनारे पाया गया।

जांच

जमानत पर आया था बाहर पिता

पुलिस ने बताया कि मंगाभाई विजुडा कुछ समय पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। वह हत्या की कोशिश के मामले में जेल गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले उसका एक रिश्तेदार के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आपके मन में आत्महत्या के विचार आते हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।