LOADING...
गुजरात के कच्छ में यात्रियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत
गुजरात के कच्छ में ट्रक और बस में टक्कर (तस्वीर: एक्स/@DDNewsGujarati)

गुजरात के कच्छ में यात्रियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 21, 2025
03:11 pm

क्या है खबर?

गुजरात के कच्छ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के मुंद्रा के पास ट्रक और बस की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा केरा-मुंद्रा रोड पर हुआ। हादसे के समय निजी बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बड़ा हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 16 श्रद्धालुओं की मौत

गुजरात के अलावा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बड़े सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे 16 श्रद्धालुओं की जान गई है। बिहार के भोजपुर में आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुल्हनगंज बाजार के पास प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसा कार चालक को झपकी आने से हुआ। मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 4 एक ही परिवार के थे।

हादसा

उत्तर प्रदेश में हुए 2 हादसे

वाराणसी में प्रयागराज राजमार्ग पर महाकुंभ जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा जीटी रोड मिर्जामुराद में हुआ। घटना में जीप सवार 11 में से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसमें भी हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। दूसरी घटना गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन राजमार्ग पर हुई। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की भांजी भी हैं।