गुजरात: लोक गायिका के कार्यक्रम में कागज की तरह उड़े लाखों रुपये के नोट, देखें वीडियो
क्या है खबर?
गुजरात के कच्छ में लोक गायिका उर्वशी रादडिया के संगीत कार्यक्रम में लोगों ने लाखों रुपये के नोट कागज की तरह उड़ा दिए।
कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मंच के सामने खड़े कुछ लोग थालियों में नोट लिए उड़ा रहे हैं। ये नोट 100, 50, 20 और 10 रुपये के हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम में इतने रुपये उड़ाए गए कि मंच पर सिर्फ नोट ही नोट दिख रहे हैं।
कार्यक्रम
गौशाला के कार्य में इस्तेमाल होंगे पैसे
ANI के मुताबिक, उर्वशी रादडिया के कार्यक्रम में एकत्रित धन का उपयोग गोशाला के कार्यों के लिए किया जाएगा। उर्वशी रादडिया काफी मशहूर लोक गायिका हैं और उनके इस कार्यक्रम में काफी लोग शामिल हुए थे।
बता दें कि गुजरात में लोक गायिका के कार्यक्रम में पैसे उड़ाने की यह पहली घटना नहीं है। इसी साल अप्रैल में लोक गायिका गीता रबारी के कार्यक्रम में 4.50 करोड़ रुपये के नोटों की बारिश की गई थी।
ट्विटर पोस्ट
गुजरात के कच्छ में लोक गायिका के कार्यक्रम में नोटों की बारिश
#WATCH | Gujarat: People showered notes worth lakhs of rupees during folk singer Urvashi Radadiya's performance in Kutch. The money collected during this event will be used for the work of Gaushala pic.twitter.com/w0QN4WTh7L
— ANI (@ANI) September 15, 2023