गुजरात: दुकानदार पर 'जय श्रीराम' बोलने का दबाव डाला, कहा- अब हिंदुओं की ताकत पता चलेगी
क्या है खबर?
गुजरात के कच्छ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति इत्र विक्रेता से पहले उसका धर्म पूछता है और फिर उससे 'जय श्रीराम' का नारा लगाने को कहता है।
वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति विक्रेता को नारे न लगाने पर FIR कराने की धमकी दे रहा है और कह रहा है, "अब तुम्हें हिंदुओं की ताकत पता चलेगी।"
आरोपी विक्रेता को गाली भी देता है। विक्रेता उसे भगाने की कोशिश करता है।
वीडियो
धमकी देने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया
यह वीडियो 15 नवंबर दोपहर 1ः00 बजे का कच्छ के अंजार इलाके का बताया जा रहा है। आरोपी व्यक्ति का नाम बृजलाल सिंह झाला है, जबकि पीड़ित एक मुस्लिम दुकानदार है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बृजलाल सिंह खेड़ोई की एक कंपनी में नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
वीडियो में आरोपी नशे में दिखाई दे रहा है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए कैसे दुकानदार को धमकी दे रहा व्यक्ति (चेतावनी- गाली-गलौज भरी भाषा)
#Gujarat : “हिंदू के देश में रहना हैं तो जयश्री राम बोलना पड़ेगा तुझे, वरना FIR कर दूंगा, पता चल जाएगी हिंदुओ की ताकत तुझे”
— Kaushik Kanthecha 🇮🇳 (@Kaushikdd) November 28, 2023
कच्छ, अंजार की एक दुकान का CCTV वायरल, पुलिस ने अपराधी बृजराजसिंह झाला नामक शख्स को हिरासत में लिया, आख़िर ये करके लोगों को क्या मिलता है? pic.twitter.com/ruOMretrdJ