Page Loader
गुजरात: जूनागढ़ में मौलाना पर मदरसे के अंदर 10 नाबालिग छात्रों से रेप का आरोप, गिरफ्तार
गुजरात के जूनागढ़ में मदरसे का मौलाना छात्रों से रेप के आरोप में गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात: जूनागढ़ में मौलाना पर मदरसे के अंदर 10 नाबालिग छात्रों से रेप का आरोप, गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Oct 24, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

गुजरात के जूनागढ़ में एक मदरसे के 25 वर्षीय मौलाना पर 10 नाबालिग छात्रों से रेप करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी मौलाना को सूरत से गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर मदरसे के 55 वर्षीय ट्रस्टी को भी जूनागढ़ में गिरफ्तार किया गया। 17 वर्षीय छात्र की शिकायत पर मंगरोल पुलिस ने POCSO के अलावा धारा 377, 323 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

खुलासा

कैसे हुआ खुलासा?

टीवी9 के मुताबिक, मदरसे के एक छात्र के सहमे रहने के कारण उसके माता-पिता ने उससे कारण पूछा था तो काफी देर बाद बच्चे ने सच्चाई बताई। छात्र की मां ने मामले में पुलिस में शिकायत की, जिस पर पुलिस 21 अक्टूबर को मदरसे पहुंची और मुस्लिम नेताओं की मदद से बच्चों को विश्वास में लिया। इसके बाद 10 बच्चों ने सामने आकर मौलाना की हकीकत बताई। छात्रों ने बताया कि मौलाना उन्हें जान से मारने की धमकी देता था।

रेप

मालिश करवाने के बहाने बच्चों को कमरे में बुलाता था मौलाना

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने पुलिस को बताया कि मौलाना मालिश करवाने और पैर दबवाने के बहाने उन्हें अपने कमरे में बुलाता था और गंदी हरकतें करता था। मौलाना पिछले 2 साल से मदरसे में उर्दू पढ़ा रहा था। उसने पिछले साल दिवाली से बच्चों के साथ कुकर्म करना शुरू किया था। करतूत सामने आने के बाद मौलाना सूरत भाग गया, जहां से पुलिस ने उसे रविवार को पकड़ा। मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है।