
गुजरात: गांधीनगर में तेज रफ्तार SUV ने राहगीरों को कुचला, महिला समेत 4 की मौत
क्या है खबर?
गुजरात के गांधीनगर में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार टाटा सफारी SUV कार चालक ने पैदल चल रहे लोगों को वाहन से उड़ा दिया। हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हुई है। घटना रंदेसन इलाके में सुबह 10:30 बजे भाईजीपुरा से सिटी पल्स जाने वाली सर्विस रोड पर हुई है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। कार हितेश विनुभाई पटेल के नाम पर पंजीकृत है।
हादसा
घटना के समय शराब के नशे में था चालक
देश गुजरात के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक ने लोगों कौ रौदने के अलावा 3 से 4 गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी। उनका कहना है कि चालक इतने नशे में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया और पुलिस के आने तक पकड़ कर रखा। घटना में कम से कम 6 से 7 अन्य लोग घायल हुए हैं।
जांच
100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था गाड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी कार चालक 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार पर कार चला रहा था। पुलिस का कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि कार हितेश के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन उसे कोई अन्य व्यक्ति चला रहा था। भयावह घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
घटना CCTV में कैद हो गई (सावधान- घटना के दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं)
⭕🆘 INFO/CCTV : Accident in Gandhinagar
— Vijaykumar Desai (@KumarVijayDesai) July 25, 2025
A serious accident has come to light in the Randesan area of Gandhinagar. A careless driver of a Tata Safari car while intoxicated hit pedestrians and motorists, resulting in the death of 4 people, including a woman, while many others… pic.twitter.com/2UYqMEeQpm