गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान 2 न्यायाधीशों में तकरार, सुनवाई बीच में छोड़कर गए
गुजरात हाई कोर्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुनवाई के दौरान एक मुद्दे पर 2 न्यायाधीशों के बीच आपस में तीखी तकरार हुई। इस दौरान वरिष्ठ न्यायाधीश ने कनिष्ठ (जूनियर) न्यायाधीश को जमकर सुनाया। मामला टैक्स से संबंधित सुनवाई से जुड़ा था। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ न्यायाधीश कनिष्ठ के आचरण और उनके दृष्टिकोण से असहमत होने की प्रवृत्ति से काफी नाराज थे। इस दौरान वरिष्ठ न्यायाधीश सुनवाई बीच में छोड़कर चले गए।
न्यायाधीशों के बीच झगड़े में क्या हुआ?
एक आदेश लिखवाते हुए वरिष्ठ न्यायाधीश ने कनिष्ठ न्यायाधीश से पूछा कि आप इस पर असहमत हैं। इस पर कनिष्ठ न्यायाधीश ने अपनी बात समझाने की कोशिश की, लेकिन वरिष्ठ न्यायाधीश ने कहा कि पहले आप एक पर असहमत थे और अब दूसरे मामले में भी असहमत हैं। इसके बाद कनिष्ठ न्यायाधीश ने कहा कि ये मतभेद का सवाल नहीं, जिस पर वरिष्ठ न्यायाधीश ने कहा कि फिर बड़बड़ाओ मत और अपना अलग आदेश पारित करो।
दुर्लभ है कोर्ट में इस तरह न्यायाधीशों के बीच लड़ाई
गुजरात हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (GHAA) के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि इस तरह की घटना हाई कोर्ट में काफी दुर्लभ है, शायद ही ऐसा पहले कभी हुआ हो। उन्होंने बताया कि न्यायाधीशों में आम सहमति न मिलना कोई नई बात नहीं है और कनिष्ठ न्यायाधीशों का असहमति दर्ज करना आम बात है, लेकिन इस तरह से असहमति को असामान्य तरीके से खुले तौर पर द्वेषपूर्ण तरीके से प्रसारित करना पहली बार हुआ है।