
गुजरात: एकता नगर से अहमदाबाद के बीच फिर से दौड़ी "भाप इंजन" वाली ट्रेन, देखें वीडियो
क्या है खबर?
विद्युत इंजन के जमाने में लोगों को पुराने दिनों की याद दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से "भांप इंजन" से चलने वाली ट्रेन को पटरी पर उतारा है।
यह ट्रेन गुजरात के एकता नगर से अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही है। ट्रेन जब वडोदरा स्टेशन पर पहुंची तो लोग उत्सुकता से इसे देखने लगे।
इसका एक वीडियो रेल मंत्रालय ने एक्स पर जारी किया है, जिसमें इंजन धुआं उड़ाते और सीटी बजाते चल रहा है।
रेल
रेल मंत्रालय ने क्यों शुरू की भांप इंजन ट्रेन?
दरअसल, यह ट्रेन भांप इंजन से नहीं चल रही बल्कि पूरी तरह विद्युत इंजन से चलने वाली है, लेकिन इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पुराने दिनों की याद दिलाती है।
ट्रेन का उद्घाटन 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया था। 3 कोच वाली ट्रेन से पर्यटकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' तक आवागमन में सुविधा होगी।
तीनों कोच में 48-48 सीटें हैं और कई सुविधाएं हैं।
ट्विटर पोस्ट
आप भी देखिए पुराने भांप इंजन की झलक
भारतीय रेल के पुराने दौर की याद दिलाती, एकता नगर-अहमदाबाद स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन जब वडोदरा स्टेशन पर पहुंची,तो वहां उपस्थित लोगों की उत्सुकता देखने लायक थी। https://t.co/i6c58Bg1Lw
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 16, 2023