Page Loader
गुजरात: द्वारका में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान में लगी सेना
गुजरात के द्वारका में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात: द्वारका में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान में लगी सेना

लेखन गजेंद्र
Jan 01, 2024
06:44 pm

क्या है खबर?

गुजरात के द्वारका में सोमवार को एक ढाई साल की बच्ची खेलते-खेलते घर के पास खुले बोरवेल में जा गिरी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, घटना कल्याणपुर तालुका के रण गांव की है। बच्ची का नाम एंजेल सखरा बताया जा रहा है। गांव वालों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारी पहुंच गए और बचाव कार्य आरंभ किया। बच्ची की हालत कैसी है, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं।

हादसा

बच्ची 30 फुट की गहराई पर फंसी

जिला कलेक्टर अशोक शर्मा ने बताया कि दोपहर 1 से 2ः00 बजे के आसपास बच्ची खेलते हुए बोरवेल में गिर गई। बच्ची लगभग 30 फुट की गहराई पर फंसी हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बोरवेल में ऑक्सीजन पंप कर रही है और लड़की को बोरवेल से बाहर निकालने का अभियान जारी है। बचाव कार्य के लिए अग्निशमन विभाग के अलावा भारतीय सेना को भी बुलाया गया है। बच्ची की चीख सुनाई नहीं दे रही है।

ट्विटर पोस्ट

बच्ची को बचाने का अभियान जारी