Page Loader
गुजरात: अच्छे कपड़े और चश्मा पहनने पर दलित की पिटाई, सवर्ण जाति के लोगों पर आरोप
गुजरात में दलित की अच्छे कपड़े पहनने पर पिटाई ( प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@AhmedabadPolice)

गुजरात: अच्छे कपड़े और चश्मा पहनने पर दलित की पिटाई, सवर्ण जाति के लोगों पर आरोप

लेखन गजेंद्र
Jun 01, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दलित व्यक्ति को कुछ लोगों ने अच्छे कपड़े और धूप का चश्मा पहनने पर पीट दिया। आरोप गांव के सवर्ण जाति के लोगों पर लगा है। पुलिस के मुताबिक, घटना पालनपुर तालुका के मोटा गांव की है। हमले में पीड़ित दलित और उनकी मां बुरी तरह घायल हुई है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित व्यक्ति जिगर शेखालिया ने कपड़ों को लेकर पीटने के मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मारपीट

क्या है मामला?

शिकायत के अनुसार, मंगलवार सुबह पीड़ित घर के बाहर खड़ा था तो एक आरोपी ने उससे कहा कि वह आजकल ज्यादा उड़ रहा है। साथ ही गाली और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार, उसी रात जब वह गांव के मंदिर के बाहर खड़ा था तो सवर्ण समुदाय के 6 और लोग लाठियां लेकर पहुंच गए और उसके कपड़े और चश्मा लगाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद उन्होंने पीड़ित और बीच-बचाव करने पर उसकी मां को पीटा।