
गुजरात: 24 साल से भारत में रह रहा पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, मिल चुकी थी नागरिकता
क्या है खबर?
आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने गुजरात के तारापुर से 53 वर्षीय व्यक्ति को पाकिस्तान का जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार किेया है। उसकी पहचान लाभशंकर माहेश्वरी के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहेश्वरी को ATS ने सेना और वायुसेना से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पिछले 24 साल से भारत में रह रहा था और उसे भारतीय नागरिकता भी मिल चुकी है। उससे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार
1999 में इलाज के लिए आया था भारत
पुलिस ने बताया कि माहेश्वरी पाकिस्तानी हिंदू है, जो 1999 में फर्टिलिटी के इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ भारत आया। वह अपने तारापुर स्थित ससुराल में रह रहा था।
माहेश्वरी पाकिस्तान नहीं गया और अपनी दुकान खोल ली। उसका काम काफी बढ़ गया। उसे 2006 में भारतीय नागरिकता मिली थी।
वह 2022 में अपने माता-पिता के पास पाकिस्तान गया। वहां डेढ़ महीने के दौरान उसका ब्रेन वॉश किया गया और वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आया।
जांच
कैसे पकड़ में आया माहेश्वरी?
पुलिस ने बताया कि जुलाई में खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) के अभियान का पता चला, जिसमें व्हाट्सऐप से जवानों के एंड्रॉयड मोबाइल में संदेश आया।
जवानों को 'हर घर तिरंगा' अभियान के नाम पर 'apk' एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने को कहा गया।
आरोपी ने आर्मी स्कूल का अधिकारी बनकर भी संदेश भेजा, ताकि लोग अपनी तस्वीर अपलोड करें।
आरोपी ने ये नंबर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को उपलब्ध कराए, जिसके बाद उसने जवानों के फोन हैक किए।