पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए दो अलग-अलग हादसों में दो पर्यटकों की मौत
चौबीस घंटे के अंदर देश के गुजरात और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए दो पैराग्लाइडिंग हादसे में दो पर्यटकों ने जान गंवा दी। गुजरात के मेहसाणा में हुए हादसे में दक्षिण कोरिया के निवासी 50 वर्षीय शिन बियोंग मून और कूल्लू के डोभी में महाराष्ट्र निवासी 30 वर्षीय संजय शाह की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, संजय शाह की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कुल्लू में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
कैसे हुई दोनों पर्यटकों की मौत?
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मून की मौत 50 फीट की ऊंचाई से गिरने से हुई। बताया जा रहा है कि उनके कैनोपी पूरी तरह से खुल नहीं पाये और वे नीचे आकर गिरे। उनको दिल का दौरा भी पड़ा। वहीं, संजय ने टैंडम पैराग्लाइडिंग के तहत पायलट के साथ उड़ान भरी थी, जिसमें हार्नेस फेल होने से वह 100 फीट ऊंचाई से गिरे। उनके पायलट सुरक्षित हैं। बता दें, राज्य हाईकोर्ट एडवेंजर स्पोटर्स पर रोक लगा चुका है।