गुजरात: सड़क न होने के कारण नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, आदिवासी युवक की मौत
गुजरात के आदिवासी इलाके में सड़क न होने से समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो एक युवक ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। घटना नवसारी के वांसदा इलाके की है। मरीज की मौत के बाद उसे कपड़े का झूला बनाकर कंधे पर लटकाकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया गया। घटना का वीडियो विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने सड़क न होने के कारण एंबुलेंस न पहुंचने की बात लिखी है।
एंबुलेंस को 1.5 किलोमीटर दूर खड़ा करना पड़ा
जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो साझा कर एक्स पर लिखा, 'यह वीडियो युगांडा का नहीं है, प्रगतिशील गुजरात के वांसदा जिले का हैं। सड़क पक्की ना होने की वजह से एम्बुलेंस को 1.5 किलोमीटर दूर खड़ा रहना पड़ा, जिसके कारण 30 वर्षीय युवा की मौत हो गई। अब कच्ची सड़क से मृतक को श्मशान गृह ले जाते हुए वीडियो सामने आया है।' वीडियो सामने आने के बाद एक्स पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सरकार पर सवाल उठाया है।